11वीं पद्मश्री रामदयाल मुंडा चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज
रांची: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 11वीं पद्मश्री रामदयाल मुंडा चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 अगस्त को डॉ. रामदयाल मुंडा क्रीड़ा केंद्र एवं रुम्बुल के तत्वावधान में हुआ। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर डॉ मुंडा की पत्नी अमिता मुंडा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, जगलाल पाहन, कुंवर सिंह पाहन, देवशरण भगत, ओम प्रकाश ठाकुर, गुंजल इकिर मुंडा, डॉ. जगदीप उराँव, शंकर मुंडा, किशन खलखो, संतोष उराँव, राजू रजक और कुन्दन खोया उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिता 30 अगस्त तक चलेगी। आयोजन समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा की स्मृति को जीवित रखना है। खेल मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा। प्रतियोगिता से ग्रामीण खिलाड़ियों को पहचान मिलेगी और उन्हें बड़े मंचों तक पहुँचने का अवसर प्राप्त होगा। समापन अवसर पर विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।